दिल्लीपंजाब

पंजाब के CM भगवंत मान के बाद अब केजरीवाल से मिलेंगे ये मंत्री

जालंधर: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सौरभ भारद्वाज मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात आज दोपहर को होगी, जिस दौरान केजरीवार सरकार चलाने को लेकर कोई बड़ा निर्देश दे सकते है। इससे पहले भी उन्होंने मंत्रियों को जेल से निर्देश दिए थे।

पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केजरीवाल से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मान ने कहा था कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले, लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिये बातचीत हुई।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कहा है। मान के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद रहे आप सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले हफ्ते से जेल में दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button