टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के 338 रन, भारत के दो विकेट पर 96 रन

स्पोर्ट्स डेस्क : स्टीव स्मिथ (131 रन, 226 गेंद, 16 चौके), मार्नस लाबुशाने (91 रन, 196 गेंद, 11 चौके) की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाये. जवाब में सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 96 रन बना लिये हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के चलते 338 रन बनाये थे और मैच में 242 रन की बढ़त बनायीं थी.

जवाब में भारत की पारी में चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर और कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अर्धशतक मारने वाले शुभमन गिल (50) और रोहित शर्मा (26) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 70 रन की पार्टनरशिप की. इसी बीच रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका.

भारत के लिये ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों में अर्धशतक मारा और ये शुभमन गिल का टेस्ट करियर के साथ उनके इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक रहा. शुभमन गिल पैट कमिंस की गेंद पर कैमरुन ग्रीन को कैच थमा बैठे.

वही पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन बारिश के चलते 55 ओवर का खेल हुआ था जिसके चलते टेस्ट आधा घंटा पहले शुरू हुआ. आज ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया और मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया जिसके सहारे मेजबान ने 105.4 ओवर में 338 रन बनाये.

स्मिथ ने 200 गेंदों पर 13 चौके से अपना 27 टेस्ट शतक पूरा किया. हालांकि बारिश में मैच में रुकावट के चलते 66वें ओवर में थोड़ी देर के लिये मैच रोका गया लेकिन बारिश जल्दी बंद हो गयी और 5 मिनट बाद मैच फिर से शुरू हो गया है.

लाबुशाने (91 रन) पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे.इस बीच मैथ्यू वेड (13) जडेजा की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे. कैमरून ग्रीन बिना रन बनाये बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.

कप्तान टिम पेन (1) बुमराह की गेंद पर आउट हुए. पैट कमिंस बिना रन बनाये जडेजा की गेंद पर आउट हो गये. मिशेल स्टार्क (24 रन) नवदीप सैनी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. नाथन लियोन बिना रन बनाये जड़ेजा की गेंद पर आउट हो गये. स्टीव स्मिथ (131 रन, 226 गेंद, 16 चौके) पर रवींद्र जडेजा के हाथों रन आउट हुए.

हालांकि पहले दिन दो विकेट गिराने के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने टीम को संभाला. वही पहले दिन चोट से वापसी कर रहे ओपनर डेविड वार्नर 5 रन बना सके थे और टेस्ट डेब्यू खिलाड़ी विल पुकोव्स्की ने 62 रन की पारी खेली.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button