ज्ञान भंडार

हनुमान जंयती पर इन पांच उपायों से करें बजरंगबली को प्रसन्‍न, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

नई दिल्‍ली : हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को है. इस दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं, कहते हैं इससे साधक के जीवन में भाग्योदय होता है, हर कार्य सफल होते हैं.

पैसों की समस्या से गुजर रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन 11 वट वृक्ष के पत्ते पर लाल चंदन से श्री राम लिखें और उसकी माला बनाकर बजरंगबली को पहनाएं. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

परिवार में बीमारियों के कारण स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के के कंधे पर लगे सिंदूर का टीका रोगी के मस्तक पर लगा दें. कहते हैं इससे हर तरह की बला टल जाती है, नजर दोष के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.

मेहनत के बाद भी व्यापार और नौकरी में उन्नति नहीं हो रही तो हनुमान जयंती के दिन संकट मोचन के समक्ष तेल का दीपक लगाएं और ‘ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें. मान्यता है इससे बिजनेस और नौकरी में तरक्की होती है.

हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें और गरीबों में बूंदी के लड्‌डू का प्रसाद बांटें. मान्यता है इससे संतान संबंधी परेशानियां दूर होती है. वंश वृद्धि के योग बनते हैं.

शत्रु बाधा से परेशान हैं, कार्य में विरोधी अड़चने डाल रहा है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदरी रंग का लंगोट और पान का पीड़ा चढ़ाएं. फिर कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. कहते हैं इससे हर तरह का संकट दूर होता है.

Related Articles

Back to top button