पंजाबराज्य

पंजाब: धान की बुआई के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता राशि- भगवंत मान का ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने धान की रोपाई के लिए किसानों की सीधी मदद करने का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार 1500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता राशि किसानों को देगी। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि किसान 20 मई से धान की रोपाई शुरू कर सकते हैं।

पंजाब में सरकार बनाने से पहले आम आदमी पार्टी ने किसानों से कई वादे किए थे, जिनमें अलग-अलग तरह की मदद देने की बात कही गई थी। अब 1500 रुपए प्रति एकड़ की मदद का ऐलान करते हुए सीएम मान ने कहा कि धान की सीधी रोपाई किसानों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही भगवंत मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ग्राउंड वाटर लेवल बचाना समय की जरूरत है इसीलिए इसे बचाने की कोशिश की जानी चाहिए।

इस बारे में ट्वीट करते हुए भगवंत मान ने लिखा, “आज आपकी सरकार ने धान की सीधी उपजाई करने वाले हर किसान को 1500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता देने का फैसला किया है। किसान साथियों से मेरी अपील है कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को धान की सीधी उपजाई करने के लिए प्रेरित करें। इससे धान की उपज भी बढ़ेगी और हमें मिलकर पंजाब की धरती का पानी भी तो बचाना है। “

आप ने किए थे कई वादे: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था। इसके साथ ही आप ने राज्य की जनता को मुफ्त बिजली का वादा किया था। सीएम मान का दावा है कि वो विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को जल्द ही पूरा करेंगे। भगवंत मान की सरकार 1 जुलाई से पंजाब में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली भी देने जा रही है।

Related Articles

Back to top button