मनोरंजन

Bigg Boss 13: क्या सलमान ने सिद्धार्थ को दी सच में धमकी ‘तुझे इंडस्ट्री में काम करना है या नहीं…’

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट बन कर उभरे हैं। बिग बॉस का पूरा खेल ही उनके इर्दगिर्द घूम रहा है। पर वह लगातार विवादों में भी हैं। सिद्धार्थ बार-बार हिंसक हो रहे हैं। आसीम, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ वह फिजिकली भिड़ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ शुक्ला के बर्ताव पर कई यूजर नाराजगी जता चुके हैं। उन्हें बिग बॉस के घर के बाहर निकालने के लिए ट्रेंड भी चल पड़ा था। वहीं सलमान खान पर भी बार-बार आरोप लग रहा था कि वह सिद्धार्थ शुक्ला का बचाव कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले माहिरा शर्मा से लड़ाई के बाद बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को सजा के रूप में दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर चुके हैं। पर अब कहा जा रहा है कि सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास ली है।

बिग बॉस के बारे में खबर देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक इस बार सिद्धार्थ शुक्ला पर सलमान खान बुरी तरह भड़क गए। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड का वार शनिवार को आएगा। इसी शूटिंग आज चल रही थी और इसी दौरान सलमान खान, सिद्धार्थ पर बुरी तरह फट पड़े। उन्होंने सिद्धार्थ को खूब सुनाया।सलमान खान ने सिद्धार्थ को गुस्से में ये तक पूछा कि तुम्हे इस इंडस्ट्री में काम करना है या नहीं।

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम की लड़ाई पर बंटे सेलेब्रिटी

बिग बॉस में इन दिनों सिद्धार्थ और असीम के बीच की लड़ाई टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला और असीम की लड़ाई के बीच फैन्स समेत सेलेब्स भी बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ सेलेब्रिटी एक और जहां सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ स्टार असीम के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button