मनोरंजनवीडियो

Bigg Boss 13: घर में आते ही भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान…VIDEO

‘बिग बॉस 13’ में सोमवार को पांच सदस्यों शेफाली पूनावाला, हिंदुस्तानी भाउ, तहसीन पूनावाला, अरहान खान और हिमांशी खुराना के वाइल्ड कार्ड एंट्री करने से पूरे घर का महौल ही बदल गया। हिमांशी को देखते ही जहां शहनाज़ गिल बुरी तरह रोनी लगीं, तो वहीं अब रश्मि देसाई के घर में सबसे बड़े दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला और रयूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अरहान को झगड़ते देखा जाएगा।

दोनों की झगड़े का एक छोटा सा क्लिप सामने आया है जिसमें दोनों की प्याज़ काटने को लेकर लड़ाई हो रही है। जिसके बाद सिद्धार्थ ये बोलते हुए नज़र आ रहे हैं कि ‘जितना मुझसे हो सकेगा उतना मैं करूंगा… तू मुझे कुछ नहीं बोलेगा तू है कौन मुझे बोलने वाला’? इसके बाद नॉमिनेशन्स के दौरान भी दोनों की तू-तू मैं-मैं होती दिखेगी।

 

https://www.instagram.com/p/B4bliBBCV4E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

वीडियो में दिख रहा है कि अरहान, सिद्धार्थ को ये कहते हुए नॉमिनेट करेंगे कि घर में जो ग्रुपिज्म चल रहा है उसके मुखिया वो हैं। इसके बाद अरहान गुस्से में ये बोलते हुए निकल जाएंगे कि ‘जितना खेलना है मेरे साथ खेल शुक्ला मैदान भी यहीं है और हथियार भी यहीं है’।

Related Articles

Back to top button