दिल्लीराज्य

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आप पर बुजुर्गों को पेंशन न देने का लगाया आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष किया। गुप्ता ने आप पर बुजुर्गों को पेंशन न देने का आरोप लगाया है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्टी के पास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 40 करोड़ रुपये का नया बंगला बनाने के लिए फंड है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देने के लिए फंड की कमी है।

कुछ हंगामे के बावजूद, विजेंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों को पेंशन दिए जाने की वकालत करते हुए अपना भाषण खत्म किया। बुधवार को भाजपा विधायकों ने केजरीवाल के आवास को लेकर उन पर निशाना साधा, जिसका जिक्र उन्होंने ‘शीश महल’ के तौर पर किया था।

Related Articles

Back to top button