राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में ‘बम’ की धमकी, सोनीपत में ट्रेन की गहरी जांच

चंडीगढ़, दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात बम होने की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात नौ बजकर 34 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने एक श्वान दस्ते के साथ ट्रेन की गहन जांच की। अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्रेन को देर रात एक बजकर 48 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button