क्या आप किसी फिल्म का नाम अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस रख सकते हैं : मुकेश खन्ना
मुंबई: महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर फेमस हुए मुकेश खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर जमकर निशाना साधा है।
सोशल मीडिया पर एक लम्बी पोस्ट के जरिए मुकेश ने फिल्म के टाइटल पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मुकेश ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से हिंदुत्व का मजाक उड़ाने वालों पर एक्शन लेने की अपील भी की।
जनता से की आवाज उठाने की अपील
पोस्ट में मुकेश ने लिखा- लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। नहीं न, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे। ये धृष्टता फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वो जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा, लोग चिल्लाएंगे फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। ये होता रहेगा इसे रोकना पड़ेगा। और ये जनता जनार्दन ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से किया संवाद
मुकेश आगे लिखते हैं- एक बात साफ है इन कमर्शियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ रत्ती भर नहीं है। वो उन्हें सहिष्णु मानते हैं। सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्हें पता है किसी और धर्म या संप्रदाय से पंगा लेकर के बताओ तो तलवारें निकल आएंगी तलवारें। इसलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनते। इंडस्ट्री में 40 साल बिताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट देखने ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है डिफ्यूज करो इसे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare