फीचर्डराष्ट्रीय

Confirmed: कल मार्किट में आएगा 200 रुपये का नोट

देश में पहली बार 200 रुपये का नोट जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) शुक्रवार को यानि कल 200 रुपये का नोट जारी करेगा| इसको लेकर सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी थी|अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट हैं। इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये के नोट शुक्रवार से हमारे हाथ में होंगे। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया।
200 रुपये का नोट होगा काफी उपयोगी
100 रुरुपये और 500 रुपये के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है, इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी|
कालेधन को रोकने के लिए ये कदम जरूरी
माना जा रहा है कि 200 रुपये के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जा सकते हैं| एक्सपर्ट्स का कहना है कि 200 रुपये के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना और कालेधन को रोकना है|
क्या होगा फायदा
200 के नोट के दो फायदे होंगे- एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी| आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे| SBI के शोध के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है|

Related Articles

Back to top button