टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में कम हो रहा कोविड-19 संक्रमण, 24 घंटे में 50 हजार से कम आये नये मामले

देश में कम हो रहा कोविड-19 संक्रमण, 24 घंटे में 50 हजार से कम आये नये मामले

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 वायरस के फैले संक्रमण के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख 88 हजार 851 हो गई है।

वहीं 73.73 लाख लोगों के कोविड-19 संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 563 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े:-   बढ़ रहा है कोविड-19 का कहर 11 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें 

कोविड-19 : फ्रांस में नए लॉकडाउन में सख्त नियमों के साथ आज से खुलेगे स्कूल

शुक्रवार को जारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 80 लाख 88 हजार 851 हो गए हैंं। इनमें से एक लाख 21 हजार 90 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 73 लाख 73 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 94 हजार 386 लोगों का इलाज चल रहा है।

कल 57 हजार 386 लोग ठीक हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि 29 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button