BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWSदिल्लीफीचर्ड

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित महिला मरीज की हुई मौत


नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus)से संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मधुमेह और हाईपरटेंशन से शुक्रवार को मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus)मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus)से संक्रमित 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने बताया कि वह काेरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित अपने बेटे के संपर्क में आई थी, जिसने पांच से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली की यात्रा की थी। वह 23 फरवरी को भारत लौटा था।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था। कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित था। गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई। यह व्‍यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्‍क्रीनिंग भी हुई थी। उस वक्‍त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।

Related Articles

Back to top button