हिंसा के बाद अमन की ओर बढ़ता US, लॉस एंजेल्स, सैन फ्रांसिस्को व कैलिफोर्निया से कर्फ्यू हटा
लॉस एंजिज्स, एजेंसी: नस्लीय हिंसा से प्रभावित अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के अधिकतर हिस्से से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके साथ लॉस एंजेल्स, सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया के कई शहरों में तैनात नेशनल गार्ड को भी हटाया जा रहा है। अमेरिका के तीन राज्यों में छिटपुट हिंसा के साथ कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। यहां जनजीवन सामान्य हो रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका में पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में आठ दिनों से हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। लॉस एंजिलिस, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और सिएटल में जहां ब़़डे मार्च और रैलियां हुईं वहीं वाशिंगटन डीसी, पोर्टलैंड और ओरेगन में प्रदर्शन के बीच छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई।
कानूनविदों ने कहा कि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लाएंगे कानून
राज्य के कानूनविदों के एक समूह ने गुरुवार को कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा प्रयोग किए गए बल की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ कानून लाएंगे।
गोंजालेज, डी-सैन डिएगो ने कहा कि शहर में कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों पर रबड़ की गोलियां बरसाना कतई जायज नहीं है। पुलिसिया कार्रवाई के लिए यह पर्याप्त आधार नहीं है। उन्होंने कहा गैर दंगाई क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबड़ की गालियां को बरसाना उचित आधार नहीं है। उन्होंने इसकी निंदा की।