टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

धनुका केमिकल फैक्टरी में आग से करोड़ों का सामान राख

उधमपुर (श्रीनगर) : उधमपुर के बट्टलबालियां इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थित धनुका कैमिकल फैक्टरी में गत देर रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियोें में आग लग गई जोकि समाचार लिखे जाने तक बुझाई नहीं जा सकी थी। वहीं इस दुर्घटना में किसी जानी नुक्सान की कोई सूचना नहीं है जबकि करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि करीब 11 बजे धनुका कैमिकल फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। वहीं इस फैक्टरी में दवाईयां बनाने का कार्य चल रहा था, जिसमें गैस का प्रयोग भी किया जा रहा था लेकिन जैसे ही आग लगी तो सभी कर्मचारी तुरंत काम छोड़कर फैक्टरी से बाहर निकल आए। गैस की वजह से आग बड़ी तेजी से फैल गई तथा उसने फैैक्टरी में बाहर खड़ी तीन गाड़ियों तक को नहीं छोड़ा।


आग की सूचना तुरंत पुलिस, दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाडियां तुरंत मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। वहीं इसकी सूचना जब जिलाधीश को मिली तो वह अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची तथा उन्होंने तुरंत इसको लेकर वायु सेना तथा थल सेना से भी दमकल की गाडियों को मौके पर बुला लिया।

इस दौरान फैक्टरी के आसपास गांव के लोगों को वहां से हटा दिया गया ताकि किसी को कोई नुक्सान न पहुंचे। गनीमत यही रही कि दमकल की गाडियों के प्रयासों से आग फैक्टरी से अन्य स्थानों पर नहीं फैल सकी। फायर ब्रिगेड की गाडियां अभी भी आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button