Uncategorized

स्कूलों में सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास, 96 फीसदी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन की डोज

नई दिल्ली। कोविड महामारी से बुरी प्रभावित हुए शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इसके लिए शिक्षकों के वैक्सीनेशन एवं स्कूल रिओपनिंग से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहा है, ताकि स्कूलों को फिर से खोला जा सके। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में 96 प्रतिशत से अधिक टीचिंग स्टाफ का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को देश भर में शिक्षकों के टीकाकरण की स्थिति और स्कूलों को फिर से खोलने की समीक्षा की। उन्होंने स्किलिंग इकोसिस्टम में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी उपस्थित रहे।

धर्मेंद्र प्रधान ने नियमित रूप से टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ के टीकाकरण की निगरानी कर रहे हैं ताकि स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सक्षम वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे तेजी से टीकाकरण के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य स्थिति और जीवंतता बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

फिलहाल अधिकांश राज्यों ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 92 प्रतिशत से अधिक शिक्षण कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले संस्थानों में 96 प्रतिशत से अधिक टीचिंग स्टाफ का टीकाकरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button