टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उपचुनाव : चुनाव आयोग ने कमलनाथ को आइटम जैसी भाषा नहीं बोलने की दी हिदायत

उपचुनाव:चुनाव आयोग ने कमलनाथ को आइटम जैसी भाषा नहीं बोलने की दी हिदायत

भोपाल: चुनाव में नेताओं की जुबान फिसलना अब आम बात हो गई है। बीते कई चुनावों में यह देखने को आया है कि नेता बड़ा हो या छोटा वह कोई न कोई विवादित बयान देता ही रहता है। हलांकि चुनाव आयोग ने भले चुनाव के लिए गाइड लाइन तय कर रखी हो लेकिन माननीय गाइड लाइन को साइड लाइन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते हैं।

नेताओं की बदजुबानी किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं तकरीबन हर पार्टी में आपको ऐसा नेता मिल ही जाएंगे जो गाहेबगाहे ऐसे बयान दिया करते हैं जिससे कि वो अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं।

अब हाल में मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस भाषा का प्रयोग किया उससे कांग्रेस खुद को असहज महसूस कर रही है। भाजपा ने कमलनाथ के बयान को मुद्दा बनाकर एमपी में कांग्रेस को घेरने का काम शुरू कर दिया है।

भाजपा ने जब कमलनाथ के इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग में की तो चुनाव आयोग ने भी कमलनाथ को ऐसे बयान न देने की नसीहत दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताते हुए ऐसे बयान नहीं देने की हिदायत दी है। चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री को आचार संहिता के दौरान ऐसे बयान और शब्दों के इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है। दरअसल चुनाव आयोग ने आइटम वाले बयान पर कमलनाथ को नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

कमलनाथ के जवाब के बाद अब चुनाव आयोग ने नाराजगी जताते हुए कमलनाथ को ऐसी भाषा से बचने को कहा है। डबरा में चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी पर टिप्पणी करते हुए आइटम शब्द का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़े— प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: ब्याज में 7% की छूट भी मिलेगी: पीएम मोदी – Dastak Times 

जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और बयान को महिलाओं की गरिमा से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने मौन धरना दिया था। भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में कमलनाथ के आयटम वाले बयान को खूब जोर शोर से उठाकर पूरी कांग्रेस को घेर रहे थे।

वहीं राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के बयान से असहमति जताते हुए कहा था कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है निजी तौर पर मैं उसे पंसद नहीं करता हूं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भी कमलनाथ ने माफी मांगने से साफ इंकार करते हुए कहा कि वो राहुल जी की राय है और उनको जो समझया गया और मैं क्यों माफी मांगूंगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button