उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना करें सुनिश्चित: डीएम चमोली

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विविध कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण एवं जरूरतमंद स्कूली बच्चों तक आरबीएसके के तहत मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ब्लाकों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिन ब्लाकों में कम टीकाकरण हुआ है वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से इसका स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर एमओआईसी के साथ एनएचएम के तहत संचालित कार्यक्रामों की प्रत्येक सप्ताह वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की जाए। ताकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यो का सही ढंग संचालन हो सके। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों में कम बच्चों की स्क्रीनिंग किए जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए स्कूलों में 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए और जिन बच्चों को इलाज की जरूरत है उनका उपचार किया जाए। सभी ब्लाकों मेें शतप्रतिशत बच्चों को एल्बेडाजोल की गोली दी जाए। गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उनको आयरन की गोलियां वितरित की जाए।

उन्होने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का शतप्रशित रजिस्ट्रेशन किया जाय ताकि उनकी सही से देखभाल हो सकें। इस दौरान एनएचएम के अन्तर्गत टीवी, मलेरिया, एचआईवी, तम्बाकू नियंत्रण इत्यादि कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जनपद में आरटीपीसीआर लैब की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला योजना या अन्य मद से स्वास्थ्य विभाग को फंड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सीएमओ को शीघ्र इसके लिए आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. एसपी कुडियाल, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button