राज्यराष्ट्रीय

भारत के युवाओं के लिए दुनिया में अपार संभावना: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा न केवल समावेशी होनी चाहिए, बल्कि न्यायसंगत भी होनी चाहिए। उन्होंने ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन भाषण के दौरान शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि नई पहल इस क्षेत्र के भविष्य को आकार देगी। उन्होंने कहा, “एक पहल, स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और आश्वासन न केवल शिक्षा को प्रतिस्पर्धी बनाएगा बल्कि छात्रों को भविष्य के लिए भी तैयार करेगा।”

उन्होंने कहा कि बोलने वाली किताबें और ऑडियोबुक अब शिक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं। भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए एक शब्दकोश बनाया गया है। देश में पहली बार भारतीय सांकेतिक भाषा को पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है। पीएम ने शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए शिक्षकों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा, ”मैं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देना चाहता हूं। आपने कठिन परिस्थितियों में काम किया है। आपके प्रयास सराहनीय हैं।”

शुरू की गई नई पहलों में भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड सांकेतिक भाषा वीडियो, सीखने के सार्वभौमिक डिजाइन के अनुरूप), टॉकिंग बुक्स (नेत्रहीनों के लिए ऑडियो बुक्स), सीबीएसई का स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और मूल्यांकन ढांचा, NIPUN भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (विद्यालय के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/दाताओं/CSR योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) शामिल हैं।

उन्होंने आगे सभी ओलंपियन और पैरालिंपियन से आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए 75 स्कूलों का दौरा करने का आग्रह किया। पीएम ने कहा, “मैं आप सभी से उनके संपर्क में रहने का आग्रह करता हूं। वे स्कूलों के छात्रों से मिलेंगे। ये खिलाड़ी भविष्य में छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘शिक्षक पर्व-2021’ का विषय ‘गुणवत्ता और सतत स्कूल: भारत में स्कूलों से सीखना’ है।

पीएमओ ने पहले कहा था कि इसका उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थिरता में सुधार के लिए नवीन प्रथाओं को प्रोत्साहित करेगा।

Related Articles

Back to top button