टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार यात्रियों की मौत- 34 घायल; ओवरटैक करने के चक्कर में हुआ हादसा

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक सरकार बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में एक किशोर व एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर द्वारा ट्रक को ओवरटैक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के अहेर वस्ती के पास हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी, तभी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। इनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि चंदवाड सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार मृतकों में से दो पुरुष हैं, जबकि एक 14 वर्षीय लड़का और एक महिला है।

Related Articles

Back to top button