टॉप न्यूज़मनोरंजन

मैं भावनात्मक दृश्य निभाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करतीं : मेघा चक्रवर्ती

मुंबई । मैं भावनात्मक दृश्य निभाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करतीं। यह कहना है टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती का। वह इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘कृष्णा चली लंदन’ में कृष्णा के किरदार में नजर आ रही हैं। मेघा ने एक बयान में कहा, ‘‘शो में घटित हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में राधे (गौरव सरीन) की कार दुर्घटना में मौत हो जाती है, जो कृष्णा को अंदर से तोड़ कर रख देता है और अपने बूते जिंदगी जीने के लिए मजबूर करता है।अभिनेत्री ने कहा कि कृष्णा द्वारा पति को खोने के दर्द को दिखाने के लिए उन्होंने दृश्य की शूटिंग के पहले सेट पर कुछ घंटों के लिए खुद को एकदम अकेला रखा, ताकि वह उसके दर्द के महसूस कर सकें और शो में स्वभाविक रूप से अपने किरदार को निभा सकें। उन्होंने कहा, ‘‘एक कलाकार होने के नाते मैं किरदारों को अच्छे से निभाने की कोशिश करती हूं। मैं पर्दे पर भावनात्मक दृश्य निभाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती। इस दृश्य को फिल्माना जितना मुश्किल था। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक पर्दे पर कृष्णा के किरदार के दर्द को समझेंगे।’’ भावनात्मक रूप से यह सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य रहा, जो मुझे करना पड़ा।’’

Related Articles

Back to top button