टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

आईसीसी ने बीसीसीआई की मांग को किया खारिज

दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट से अलग करने की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने खारिज कर दिया है।

बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने वैश्विक संस्था और उसके सदस्य देशों से आतंकियों को शरण देने वाले देशों से संबंध तोड़ने की अपील की थी। लेकिन आईसीसी ने अपनी बैठक में बीसीसीआई के इस अनुरोध को स्वीकार करने से मना दिया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अनुरोध को लागू नहीं किया जा सकता है। आईसीसी ने विश्व कप में हमारी सुरक्षा को प्रमुखता दी है लेकिन पाकिस्तान वाली मांग को स्वीकार करने से मना कर दिया है।’

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की मांग की थी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड का कहना है कि वह इस मामले में सरकार के आदेशों का पालन करेगी।

Related Articles

Back to top button