स्पोर्ट्स

एशियन चैंपियनशिप यूएई में, खेलेगी भारतीय मुक्केबाजी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक खेला जाएगा और इससे पहले ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए भारतीय बॉक्सर्स यूएई में एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए यूएई जायेंगे.

टूर्नामेंट के लिए चुने गए प्लेयर्स का नियमित तौर पर आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा और वे पटियाला, पुणे और बेंगलुरु में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

दरअसल भारत में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों की वजह से यूएई ने इस देश से मंजूरी देने से मना किया था. यूएई की मंजूरी के बाद विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) समेत ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले अधिकतर भारतीय पुरुष मुक्केबाज दुबई निकलेंगे. टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों मुक्केबाजों को टीम में शामिल किया गया है

इनमे हाल में कोरोना से उबरी सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी हैं. भारत ने थाईलैंड में 2019 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक समेत 13 पदक अपने नाम किए है.

यात्रा के लिए जरूरी मंजूरी मिलने के बाद भारतीय दल 21 मई को निकलेगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत में ही होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे दुबई स्थानांतरित किया गया जिसमे भारत का सह मेजबान का अधिकार बरकरार है.

भारत के पांच पुरुष मुक्केबाज जुलाई-अगस्त में खेले जाने वाले टोक्यो के लिए क्वालीफाई हुए है. कौशिक की जगह एशियन चैंपियनशिप के चार बार के पदक विजेता शिव थापा और सतीश की जगह नरेंदर को टीम में जगह मिली है.

दूसरी ओर पिछले महीने घोषित महिला टीम की कमान छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) के पास होगी. पुरुष और महिला दोनों वर्ग में टॉप पर रहने वाले मुक्केबाज को 10 हजार डॉलर (लगभग 7 लाख रुपए) की राशि दी जाएगी. दूसरे पायदान पर रहने वाले मुक्केबाज को पांच हजार डॉलर और कांस्य पदक विजेता को ढाई हजार डॉलर मिलेंगे.

भारतीय मुक्केबाजी टीम :

पुरुष : विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक)

महिला : मोनिका (48 किग्रा), एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जास्मिन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा से अधिक)

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button