व्यापार

इंडिगो ने दिया बड़ा झटका! अब इन सीटों के लिए पैसेंजर्स को देना होगा 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज

नई दिल्ली: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी कुछ चुनिंदा सीटों (select seats) पर किराया बढ़ाने (किराया बढ़ाने) का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी (Company) ने 4 जनवरी को ही अपने किराये में कटौती का ऐलान किया था. यह फैसला लागत हवाई ईंधन शुल्क (ATF) में कमी के बाद लिया गया था, मगर अब कंपनी ने एक बार फिर कुछ सीटों के किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब यात्रियों को कुछ खास सीटों में बैठने के लिए पहले से अधिक पैसे खर्च करने होंगे.

इंडिगो ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि पैसेंजर्स को आगे की सीट जहां लेगरूम के साथ एक्सएल सीट होती है वहां के लिए ज्यादा किराया देना होगा. एयरलाइंस के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है जो आगे की XL सीट होती है. अब इन सीटों (विंडो सीट) के लिए पैसेंजर को 2000 रुपये तक अधिकतम अतिरिक्त किराया देना होगा. वहीं आगे की मिडिल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. पहले एयरलाइंस कंपनी इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज वसूलती थी.

देश की बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को 4 जनवरी को वापस ले लिया था. लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती की है, जिसका फायदा इंडिगो अब यात्रियों को दे रही है. कंपनी के इस ऐलान के बाद से घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में इंडिगो के किराये में 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कमी आई है. एयरलाइंस की ऑपरेटिंग लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 फीसदी तक का हो सकता है.

Related Articles

Back to top button