TOP NEWSस्पोर्ट्स

IPL-2018 : चेन्नई ने पंजाब को 5 विकेट से पराजित कर दौड़ से बाहर किया

पुणे (ईएमएस)। आईपीएल सीजन 11 के अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से पराजित कर दौड़ से बाहर कर दिया। चेन्नै सुपर किंग्स ने 19 . 1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर बाज़ी जीत ली । सुरेश रैना (61 *) और महेंद्र सिंह धोनी (16 *) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नै को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब रायुडू सिर्फ एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे। अभी चेन्नै की टीम इस झटके से उबरती, तब तक पारी के पांचवें ओवर में अंकित राजपूत ने सीएसके को दोहरा झटका दिया। एक समय तो राजपूत हैटट्रिक के करीब थे, लेकिन चूक गए। उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर डु प्लेसिस और सैम बिलिंग्स को पविलियन भेजा। प्लेसिस ने 15 गेंदों में 14 रन बनाए।
इससे पहले पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए। चेन्नै को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला है। पंजाब की तरफ से करुण नायर ने 54, मनोज तिवारी ने 35 और डेविड मिलर ने 24 रनों की पारी खेली। पंजाब की टीम 19.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई।
करुण नायर ने सिर्फ 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के उड़ाए। चेन्नै की तरफ से नगिडी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट झटके। चाहर और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के दूसरे ही ओवर में लुंगी नगिडी ने क्रिस गेल को पविलियन का रास्ता दिखाया। गेल ने खाता भी नहीं खोला था।
पंजाब की टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि एरॉन फिंच दीपक चाहर की एक शानदार आउट स्विंगर का शिकार बने। सीम पर पिच होने के बाद यह गेंद बाहर निकली और फिंच के बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगती हुई स्लिप की ओर गई जहां सुरेश रैना ने अपने बायीं ओर शानदार छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया। फिंच ने सिर्फ चार रन बनाए। लुंगी ने पंजाब के सबसे कामयाब बल्लेबाज लोकेश राहुल को पविलियन भेजा।
गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई। राहुल गेंद के स्विंग को समझ नहीं पाए। वह गेंद को छोड़ रहे थे लेकिन गेंद उनके ऑफ स्टंप से टकरायी। पंजाब की टीम 16 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद मनोज तिवारी और डेविड मिलर ने पंजाब की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने 7.1 ओवर में 60 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर पंजाब की टीम मैच में वापसी कर रही थी तभी धोनी ने गेंद रविंद्र जडेजा को थमाई। मनोज तिवारी ने जडेजा की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगती हुई धोनी के दस्तानों में गई। ड्वेन ब्रावो ने 24 के निजी स्कोर पर डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया।

Related Articles

Back to top button