स्पोर्ट्स

IPL 2018 : KKR के लिए ‘लकीचार्म’ बने नितीश राणा

कोलकाता  के मुख्य कोच जाक कैलिस ने यहां कहा कि हरफनमौला नितीश राणा का समर्थन करने का फायदा अब टीम को हो रहा है. राणा नये रंग में ढले कोलकाता की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं और वह पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. नितीश राणा ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन  करते हुए दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. राणा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.IPL 2018 : KKR के लिए ‘लकीचार्म’ बने नितीश राणा

नितीश राणा इस साल आईपीएल में अभी तक बेस्ट बॉलिंग औसत की दौड़ में सबसे आगे हैं उन्होंने केवल 3.1 ओवर में 22 रन देखकर 4 विकेट लिए है. वहीं बल्लेबाजी में अब तक 6 मैचों में 135.24 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं.  

कैलिस ने कहा , ‘‘उन्होंने मुंबई में हमारे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. हमने उसके बारे में कई अच्छी बातों को सुना था लेकिन मुंबई से उसे उतने मौके नहीं मिले जितना वह चाहते थे. केकेआर में उसका भविष्य शानदार है.’’ आईपीएल की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज केकेआर का अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से 27 अप्रैल को है. 

नितीश राणा इस समय टीम में खास भूमिका निभा रहे हैं. बेंगलुरू के खिलाफ इस साल हुए आईपीएल के अपने पहले मैच में नितीश ने पहले एक ओवर ही डालकर 2 विकेट चटकाए जिसके बाद 27 गेंदों पर शानदार 35 रन भी बनाए. इस मैच में कोलकाता को जीत हासिल हुई थी. दूसरे मैच में नितीश का बल्ला ज्यादा  नहीं चला वे केवल 16 रन ही बना सके. उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की. इस मैच में कोलकाता को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद के खिलाफ भी कोलकाता में नितीश केवल 18 रन बना पाए और उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. इस मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था. 

आईपीएल के अपने तीसरे मैच से नितीश के बल्ले ने जोर पकड़ा. कोलकाता में दिल्ली के खिलाफ  नितीश राणा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 39 गेंदों की 59 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से उन्हें उस मैच में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था. 
 
नितीश चलते हैं तो जीतती है कोलकाता की टीम
राजस्थान के खिलाफ  नितीश राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले कोलकाता के लिए नितीश राणा ने दो ओवर में 11 रन पर दो विकेट लिए और फिर उसके बाद बल्ले से कमाल दिखाते हुए केवल 27 गेंदों पर ही 2 चौकों और एक छक्के के साथ शानदार 35 रन बनाते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की अविजित साझेदारी करते हुए 19वें ओवर में ही टीम को तीसरी जीत दिला दी. हालाकि पंजाब के खिलाफ मैच में वे केवल 3 रन पर ही रनआउट हो गए. उनकी टीम भी यह मैच हार गई. अभी तक जिस मैच में भी नितीश का बल्ला चला है, उनकी टीम मैच जीती है. 

 

Related Articles

Back to top button