स्पोर्ट्स

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से दी मात

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 165/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH की टीम ने अभिषेक शर्मा (37) और एडेन मार्करम (50) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। CSK के लिए शिवम दुबे (45) को छोड़कर और कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। उन्होंने 24 गेंद का सामना किया और 2 चौके के साथ 4 छक्के भी लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 187.50 की रही। SRH के लिए सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में SRH को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने 4 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली।

कमिंस की शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। मैच में पैट कमिंस ने शिवम का विकेट लेते ही IPL में 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने टी-20 करियर में भी 150 विकेट पूरे किए। कमिंस IPL में 50 विकेट लेने वाले 70वें गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। टी नजराजन ने 4 ओवर में 39 रन दिए और उनके नाम भी 1 विकेट आया। शाहबाज अहमद ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट और जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।

SRH के लिए मार्करम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद का सामना किया और 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 138.89 की रही। उनकी शानदार पारी के ही कारण SRH को शानदार जीत मिली।

Related Articles

Back to top button