उत्तर प्रदेशराज्य

अमेठी में ‘जल ज्ञान यात्रा’ का शुभारंभ, छात्रों ने देखा बदलता उत्तर प्रदेश

अमेठी : मलिक मोहम्मद जायसी की मजार और नंदमहर धाम के लिए प्रसिद्ध अमेठी जिले में गुरुवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल ”जल ज्ञान यात्रा” का आयोजन सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए यादगार बन गया।

जल निगम कार्यालय में रखी जल जीवन मिशन की उपलब्धि बताता आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मॉडल में घर, शौचालय, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय और एएनएम सेंटर पर ही नहीं, स्कूली बच्चों को हर घर में नल कनेक्शन और जल की पर्याप्त उपलब्धता सभी जगह दिखाई दी।

इससे पहले जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता विक्रम प्रताप सिंह ने ‘जल ज्ञान यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अमेठी में आयोजित जल ज्ञान यात्रा में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांच के ऊपर के बच्चों ने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को करीब से देखा।

स्कूली बच्चों को ग्राम पंचायत सोगरा, विकासखंड गौरीगंज और टीकरमाफी ग्रामीण पेयजल योजना पर ले जाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को सौर ऊर्जा से संचालित ओवर हैड टैंक दिखाया गया। उन्हें ‘हर घर जल’ योजना से पहुंच रहे स्वच्छ पेयजल से गांव-गांव में आए बदलाव की जानकारी दी गई।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आवशयकता और महत्ता बताई गई। स्कूली बच्चों ने जल निगम कार्यालय में जल जांच लैब का भ्रमण किया। प्रयोगशाला में पानी गुणवत्‍ता की जांच को नजदीक से देखा। एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट से पानी की 11 तरह की जांच दिखाई।

Related Articles

Back to top button