लखनऊस्पोर्ट्स

जेकेपी ट्राफी राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता दो अप्रैल से

लखनऊ। लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से पांचवीं  जेके पाण्डेय (जेकेपी) ट्राफी राज्य  प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत दो अप्रैल से अटल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
जेके स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाली दो लाख रुपए की प्राइजमनी वाली यह प्रतियोगिता पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय के बड़े भाई जेके पाण्डेय की स्मृति में होगी।
दस टीमें ले रही हिस्सा, विजेता को एक लाख व उपविजेता को 60 हजार का पुरस्कार
इस बारे में एक प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डेय व आयोजन सचिव दीपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से संबद्ध तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में गत विजेता मेरठ सहित पूरे प्रदेश की दस टीमें हिस्सा ले रही है तथा फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विजेता ट्राफी तथा प्राइजमनी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख तथा उपविजेता को 60 हजार का नगद पुरस्कार इनाम में दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को दस हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पांच-पांच हजार तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता के सभी मैच अटल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 40-40 ओवरों के खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल आठ अप्रैल को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पहले दिन सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन बनाम कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन और वांडर्स क्लब गाजियाबाद बनाम अखिल इंफ्रा, लखनऊ के मध्य मैच खेला जाएगा।
प्रतिभागी टीमें इस प्रकार हैंः-
मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (गत विजेता), मुरादाबाद (गत विजेता), अखिल इंफ्रा, लखनऊ, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन, सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन, वांडर्स क्लब गाजियाबाद, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ।
द्वितीय गुरचरण कौर साहनी सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अप्रैल से 

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में द्वितीय गुरचरण कौर साहनी मेमोरियल सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन इलेवन क्लब, लखनऊ द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के मैच आठ अप्रैल से एनआर स्टेडियम और एलडीए स्टेडियम पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आठ अप्रैल को एनआर स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स और यार्कर क्रिकेट क्लब के मध्य सुबह आठ बजे से खेला जाएगा।

प्रतिभागी टीमेंः-पूल एः अखिल इंफ्रा लखनऊ, एलडीए कोचिंग सेंटर, यूपी टिम्बर, साउंड इमेजेस, पूल बीः ध्रुव क्रिकेट अकादमी, आरईपीएल क्रूसेडर्स, इंडियन इलेवन, यार्कर क्लब।

Related Articles

Back to top button