व्यापार

Kawasaki ने भारत में लांच किया Ninja300 का नया एडिशन

जालंधर – जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारत में Ninja KRT (कावासाकी रेसिंग टीम) एडिशन लांच किया है जिसकी कीमत 3.61 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
kawa1इंजन –
काले और हरे रंग की कॉम्बिनेशन वाली इस बाइक में 296cc, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 11,000 rpm पर 39 PS की पावर और 10,000 rpm पर 27 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
kawa3खास फीचर –
कंपनी ने इसमें FCC क्लच रिड्यूसिंग लीवर दिया है जो 25% तक कंपनी की मौजूदा बाइक्स से बेहतर होगा। इस बाइक में फ्यूल गेज, डिजिटल क्लॉक और स्पीडोमीटर के साथ मल्टीफीचर LED डिस्प्ले, ओडोमीटर और ड्यूल ट्रिप मीटर्स लगे हैं जो बाइक राइड करने में मदद करेंगे। यह 172 किलोग्राम वजनी बाइक यामाहा की मौजूदा R3 स्पोर्ट्स बाइक को कड़ी टक्कर देगी।

Related Articles

Back to top button