पंजाबराज्य

पंजाब में शर्मनाक घटना, बर्फ लेने गई मासूम के हाथ-पैर बांधकर दुकानदार ने की हैवानियत

लुधियाना: थाना मेहरबान अधीन आते इलाके में गत दिवस एक दुकानदार द्वारा 9 वर्षीय बच्ची के हाथ-पैर बांधकर उससे दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला सामने आया है। थाना मेहरबान पुलिस ने पीड़िंत बच्ची की माता की शिकायत पर राम कुमार पुत्र रजिन्द्र कुमार के खिलाफ बच्ची को बंदी बनाकर दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौनाचार व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

उक्त मामले संबंधी जानकारी देते ए.सी.पी. पूर्वी रूपदीप कौर व थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दुकानदार राम कुमार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया था जिसमें कुकर्म की पुष्टि हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब लड़की आरोपी की दुकान से बर्फ लेने गई तो आरोपी लड़की को दुकान के अंदर कमरे में ले गया यहां उस पर बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम किया। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद बच्ची की मां उसे ढूंढते हुए दुकान पर आ गई तो आरोपी बाहर आया। उससे उसने अपनी बच्ची बारे पूछा तो आरोपी ने कहा कि मेरे पास बर्फ नहीं थी जिसके बाद लड़की गली में दूसरी दुकान पर चली गई।

जब महिला ने सारी गली में बच्ची की तलाश कर ली तो वह फिर से आरोपी की दुकान पर आ गई। फिर महिला को उस पर संदेह हुआ जिसके बाद महिला जबरदस्ती घर के अंदर चली गई तो देखा अंदर उसकी बच्ची के हाथ-पैर बांध रखे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राम कुमार काफी पढ़ा-लिखा है व उसने आई.टी. में मैकेनिकल इंजीनियर का डिप्लोमा कर रखा है जो पढ़ा-लिखा है। कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button