उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : सोहन व सारिका यूपी जूडो टीम के कप्तान

लखनऊ। गुवाहाटी (आसाम) में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 के लिए यूपी की अंडर-17 एवं अंडर-21 बालक एवं बालिका जूडो टीम 25 सदस्यीय जूडो दल कल देर रात ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर से दिल्ली के लिये रवाना हो गयी।
दिल्ली से यूपी टीम ने गुवाहाटी के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुई। यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने कहा कि इस बार टीम पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।  चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम की कमान मथुरा के सोहन सिंह व कानपुर की सारिका के हाथों में होगी।
टीम
बालक (अंडर-17): 
राहुल वर्मा (सहारनपुर स्पोर्टस स्टेडियम), प्रद्युम्न चैहान (आजमगढ़), शांतनु चैहान, गौरव कुमार, आकाश यादव (हापुड़), कनिष्क विश्नोई (मुरादाबाद), पंकज चैधरी (शामली), अभिनव प्रताप सिंह (फिरोजाबाद), कोचः राजेश भारद्वाज, मैनेजरः अश्विनी कुमार गुर्जर।
बालिका (अंडर-17): पूजा यादव (हापुड़), कोचः काशी नरेश, मैनेजरः अमित गुर्जर।
बालक (अंडर-21): सोहन सिंह (मथुरा), विवेक यादव (वाराणसी), सुमित यादव, सूर्यांश ठाकुर, आलोक पाण्डेय, रोहन विश्नोई (मुरादाबाद), कोचः घनश्याम मौर्य, मैनेजरः अब्दुल्लाह जावेद फरीदी।
बालिका (अंडर-21): अनु सैनी (मेरठ), सारिका (कानपुर), कोचः जया साहू, मैनेजरः संजय कुमार गुप्ता।

Related Articles

Back to top button