International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में पटरी पर लौटी जिंदगी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या बढ़ी

लंदन (एजेंसी): ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बीच प्रतिबंधों में दी गई छूट के बाद लोग अब अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं। हालांकि अभी रेल पैसेंजर पर पाबंदी जारी है और बिना सीट वाले रिजर्वेशन वाले लोगों को ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जा रहा है।

ब्रिटेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से ध्यान दिया जा रहा है। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाया जा रहा है, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की पुलिस का कहना है कि वो लोगों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में इसलिए तैनात हैं ताकि किसी विपरीत परिस्थिति के वक्त आसानी से निपटा जा सके। प्रतिबंधों में मिली छूट के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड में छूट के पहले हफ्ते में लोग सनबाथ का मजा लेते दिखाई दिए, बाहर पिकनिक मनाने निकल पड़े जिससे वहां सार्वजनिक परिवहन की मांग और संख्या बढ़ गई। हालांकि सभी यात्रियों को लगभग दो मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। 

रेलवे नेटवर्क के मुख्य कार्यवाहक सर पीटर हेंडी ने कहा है कि यात्रियों से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है और हमारी तरफ से भी रेलवे पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि रेलवे पूरी तरह ना भर जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए परीक्षण दिया गया है।

Related Articles

Back to top button