National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

LOC पर भारतीय जवानों और पाक आर्मी ने एक-दूसरे को दी मिठाइयां

नई दिल्ली: सेना के अधिकारियों ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को पड़ोसी देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर के चिलेहाना तिथवाल क्रॉसिंग प्वाइंट पर मिठाइयां भेंट कीं।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ”14 अगस्त को, भारतीय सेना ने गर्मजोशी भरा भाव प्रदर्शित करते हुए चिलेहाना तिथवाल क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तानी सेना को मिठाइयां भेंट की और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी। यह नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करने की इच्छाशक्ति दिखाता है।”

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के दौरान भारत ने क्षेत्र में अमन कायम करने के लिए इस तरह के सद्भावनापूर्ण भाव के जरिए पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने कहा, ”नियंत्रण रेखा पर गांवों में शांति बनाने के भारतीय सेना के प्रयासों की आवाम ने सराहना की है। भारतीय सेना के ये सकारात्मक कदम नियंत्रण रेखा पर दीर्घकालिक शांति के लिए मददगार साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button