टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रेल मंत्रालय ने अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदला, रखा अयोध्या एक्सप्रेस

आयोध्या: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के पहले एक बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) से चलकर दिल्ली जाने वाली आयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस (Ayodhya Cantt-Delhi Express) का नाम बदल दिया गया है। अब इस ट्रेन का नाम आयोध्या एक्सेप्रेस (Ayodhya Express) रखा गया है।

ट्रेन नंबर में कोई बदलाव
आयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली आयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस (14205) अब आयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। हालांकि ट्रेन नंबर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करीब दो दशक पहले शुरू किया गया था। पहले इस ट्रेन का नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था। साल 2017 में यूपी में योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें और साल 2018 में उन्होंने फैजाबाद शहर का नाम बदलकर आयोध्या कर दिया।

फैजाबाद जक्शन का नाम बदलकर आयोध्या कैंट हुआ था
इसके बाद फैजाबाद जक्शन का भी नाम बदलकर आयोध्या कैंट हो गया। स्टेशन का नाम बदलने के इस ट्रेन का नाम आयोध्यया कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया। हालांकि अब रेलवे ने इस ट्रेन को आयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। वहीं आयोध्या होकर दिल्ली जाने वालीं कई ट्रेनें हैं, लेकिन आयोध्या कैंट से चल कर दिल्ली जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है। जल्द ही ट्रेन पर लगने वाली नेम प्लेट और आरक्षण टिकट में भी नाम बदला जाएगा।

Related Articles

Back to top button