विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62.66 लाख हुई, 3.75 लाख की मौत
बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली (एजेंसी): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 62.66 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.75 लाख लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 62,66,192 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,75,559 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सोमवार की तुलना में थोड़ी कमी आई है। इस दौरान देश में कोविड-19 के 8171 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 198706 हो गई है। वही इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5598 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 97581 सक्रिय मामले हैं, जबकि 95527 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 1811370 लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 1,05165 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 5,26447 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 29,937 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4,14,338 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4849 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,7776 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,475 लोगों की मौत हुई है और 2,33,197 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,39,638 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,151 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,89,348 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 28,836 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,83,83594 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,555 लोगों की मौत हुई है।
तुर्की में कोरोना से अब तक 1,64,769 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,563 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,54,445 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 7878 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
मेक्सिको में 10167, बेल्जियम में 9486, कनाडा में 7404, नीदरलैंड में 5991, पेरू में 4634, स्वीडन में 4403, इक्वाडोर में 3358, स्विट्जरलैंड में 1920, आयरलैंड में 1650 और पुर्तगाल में 1424 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 72460 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1543 लोगों की मौत हो चुकी है।