बिहारराज्य

सुधर नहीं रहे अफसर, पटना के बाद खगड़िया में BDO ने दो भाइयों पर बरसाई लाठियां, जांच का आदेश

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार का आईटी भवन में दो छात्रों को बेरहमी से लाठी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने नगर निकाय चुनाव से उनको अलग कर दिया है। बताया जाता है लेलिननगर तेमथा के संजीत कुमार व उनके भाई सुप्रभात कुमार जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवेदन देने सोमवार को आईटी भवन पहुंचे थे। इसी बीच बीडीओ व छात्र के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई, फिर देखते ही देखते बीडीओ ने दोनों भाइयों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

उल्लेखनीय है कि गत 10 सितंबर से नगर निकाय चुनाव को लेकर आईटी भवन में नामांकन कार्य चल रहा है। प्रशासन द्वारा सुबह के 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया गया है, इसलिए इस समय में सरकारी कर्मी छोड़ आमलोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। पिछले सोमवार को नामांकन अवधि के दौरान लेलिननगर तेमथा के दोनों छात्र आईटी भवन में पहुंचे थे। इसी बीच बीडीओ छात्र को देखकर बेरहमी से लाठी लेकर पीटने लगे। इधर बीडीओ वायरल होने को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि तत्काल प्रभाव से नगर निकाय चुनाव से बीडीओ को हटा दिया गया है। वहीं उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में एडीएम की अध्यक्षता में जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button