टेक्नोलॉजी

Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च होने को तैयार, जाने क्या होगी कीमत

नई दिल्ली : Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च होने को तैयार है। पिछले कुछ दिनों में कंपनी इस फोन के कई टीजर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें डिवाइस के नॉचलेस डिस्प्ले को हाइलाइट करते हुए 90.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर काफी फोकस किया गया था। 5 मार्च को होने वाले ऑफिशल लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं। लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले के अलावा 48 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा और 8 जीबी तक की रैम दी जाएगी।

फोन नॉचलेस डिस्प्ले और गेमिंग फीचर के साथ आएगा। लीक्स और अब तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह डिवाइस 90.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर कर सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर मीडियाटेक का हो सकता है और संभव है कि यह MediaTek Helio P70 पावर्ड हो। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन में Vivo V15 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। लीक्ड इंफॉर्मेशन के मुताबिक, डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा होगा। ड्यूल रियर सेटअप में 48 MP का प्राइमरी सेंसर f/1.79 अपर्चर और 5 MP का सेकंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया जाएगा। फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 MP का सेल्फी शूटर हो सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस के साथ मिलेगा।

साथ ही इसमें AI अल्ट्रा-क्लियर इंजन के साथ ‘अल्ट्रा नाइट’ मोड देखने को मिलेगा, जिससे लो-लाइट में बेहतर फोटो क्लिक की जा सकेंगी। कंपनी इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी VOOC फास्ट चार्जिंग 3.0 के सपॉर्ट के साथ दे सकती है। इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का बैक ग्लास फिनिश के साथ ग्रेडियंट कलर डिजाइन में आएगा। इसकी संभावित कीमत 25,000 बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button