मनोरंजन

वेलकम होम से बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं परेश रावल

मुंबई: दिग्गज अभिनेता परेश रावल प्रोड्यूसर के रूप में डिजिटल शुरुआत कर रहे हैं। परेश रावल साइको-थ्रिलर ‘वेलकम होम’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म वेलकम होम’ आज से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। फिल्‍म क्रिटिक एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह घोषणा की है।

तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट किया-‘परेश रावल ने निर्माता के रूप में डिजिटल शुरुआत की…परेश रावल और हेमल ए ठक्कर ने एक साइको-थ्रिलर फिल्म ‘वेलकम होम’ के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म ‘वेलकम होम’ पुष्कर महाबल द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म परेश रावल, हेमल ए ठक्कर और स्वरूप रावल द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘वेलकम होम’ आज से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।’

परेश रावल जल्द ही सुपरहिट फिल्म ‘हंगामा’ के सीक्वल ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के अध्यक्ष नियुक्त किया था। परेश रावल ने इस नई भूमिका को चुनौतीपूर्ण और मजेदार बताया था। उनकी नियुक्ति चार साल के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

65 साल के परेश रावल सिनेमा और थियटर दोनों के मंझे हुए कलाकार हैं। परेशन रावल तीन दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने लगभग हर तरह की फिल्‍मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है। चाहे वह नेगेटिव किरदार हो या फिर कॉमेडी, उन्‍होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता है। उन्होंने विभिन्न शैलियों में अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें वो छोकरी और सर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है।

परेश रावल को 2014 में पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हिंदी, गुजराती, तेलुगु, अंग्रेजी और मराठी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता परेश रावल 2014 से 2019 तक अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। परेश रावल ने स्‍वरूप संपत से शादी की है। उनके दो बच्चे आदित्‍य और अनिरूद्ध हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button