ज्ञान भंडार

photoscan से अपनी पुरानी फोटो को दे डिज़िटल रूप

photoscan_582d53b5d39bcनई दिल्ली :जब किसी समस्या का समाधान न मिले तो सभी लोग कहते है गूगल करके देखो. गूगल हमारे जीवन में इतना जरूरी हो गया है की छोटी से छोटी समस्या का समाधान हम गूगल से पूछने लग गए है. अब गूगल इन एक और समस्या का समाधान सुझाया है जिनके अनुसार अब आप अपनी पुरानी प्रिंटेड फोटो को गूगल के एक नए एप्प PhotoScan के माध्यम से डिज़िटल रूप में बदल सकते है.

यह एप्प तस्वीरें क्लिक करने के लिए आपके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करेगी और इसके बाद इन्हें किसी पैनोरमा शॉट की तरह एक साथ कम्बाइन कर देगी. गूगल का कहना है कि एप्प की मदद से एक प्रिंट तस्वीर को कैमरे से कैद कर डिजिटाइज किया जा सकता है, साथ ही यह एप्प आपकी मुड़ी हुई फोटो को भी डिजिटल रूप में सीधा करने में मदद करेगी. यह एप्प एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए है.

Related Articles

Back to top button