स्पोर्ट्स

सिडनी में टीम इंडिया के होटल के नजदीक प्लेन क्रैश

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहाँ पर टीम को तीन वनडे की सीरीज, तीन टी-20 की सीरीज, और चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. हालांकि इस बीच मिली जानकारी के अनुसार भारतीय प्लेयर ऑस्ट्रलिया सिडनी के जिस होटल में रुके हैं वहां शनिवार (14 नवंबर) पास में एक प्लेन हादसा हो गया था.

जानकारी के अनुसार होटल से नजदीक 30 किलोमीटर दूर एक प्लेन क्रैश हुआ था. सिडनी के ओलंपिक पार्क होटल में टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ वहां के स्थानीय क्रिकेटर और साथ में कुछ फुटबॉल प्लेयर्स भी रुके है. क्रोमर पार्क में प्लेन क्रैश होने से क्वारंटाइन में रह रहे टीम प्लेयर डर गए है. जानकारी के अनुसार, ये प्लेन एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन की खराबी के चलते क्रैश हुआ था हालांकि प्लेन में बैठे लोग सुरक्षित रहे.

यहां पर मैदान में प्लेन क्रैश होते समय क्रिकेट और फुटबॉल के मैच हो रहे थे और जहां दर्जनों की संख्या में लोग थे वही पर क्रैश हुआ तो प्लेयर्स अपनी जान बचकर भागने लगे थे. इस बारे में stuff.co.nz को क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने जानकारी दी कि मैंने सबको चिल्लाते हुए बताया और फिर प्लेयर्स ने वहां से भागना शुरू किया. टीम इंडिया इस समय 14 दिन के क्वारंटाइन में है और 27 नवंबर को वनडे मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button