स्पोर्ट्स

बीसीए ने क्यों किया दीपक हुड्डा को निलंबित, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई के घरेलू सत्र का आगाज 10 जनवरी से हुआ है. इस टूर्नामेंट में दीपक हुड्डा बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ विवाद के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर टीम से बाहर चले गए थे. इसके बाद बीसीए ने कुछ सदस्यों के मना करने के बाद भी दीपक हुड्डा को सस्पेंड कर दिया है.

बीसीए प्रेस एंड पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सत्यजीत गायकवाड़ ने एक अंग्रेजी अखबार को बोला कि, शीर्ष परिषद ने फैसला किया कि दीपक हुड्डा को मौजूदा घरेलू सत्र के लिये बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंजूरी नहीं है.

जानकारी के अनुसार टीम मैनेजर और कोच से क्रुणाल और दीपक के बीच हुए विवाद के बारे में रिपोर्ट के साथ दीपक हुड्डा के साथ बात के के बाद ये फैसला लिया है. दीपक हुड्डा मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के साथ सीजन में किसी भी आगामी घरेलू प्रतियोगिता में नही खेल पाएंगे. वो 2021-22 सीजन के लिये फिर से बड़ौदा के लिये खेल सकते है.

बीसीए संयुक्त सचिव पराग पटेल ने बोला कि हुड्डा ने प्रबंधन के साथ चर्चा किये बिना टीम से बाहर जाकर गलत काम किया लेकिन पूरे सत्र के लिये उन पर प्रतिबंध लगाना अनावश्यक था. इस घरेलू सीजन में सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता के लिये बड़ौदा के उप-कप्तान बने दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा 9 जनवरी को पांड्या के साथ मौखिक रूप से विवाद के बाद टीम को अचानक छोड़कर होटल से बाहर निकल गये थे. दीपक हुड्डा ने बाद में बीसीए प्रबंधन को एक ईमेल भेजा और पांड्या पर अभ्यास सत्र के दौरान गाली देने का आरोप लगाया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button