अजब-गजब

PM मोदी के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ली मौज

सुबह 11.23 बजते ही पूरे देश में पीएम मोदी की घोषणा को लेकर तरह-तरह के अंदाजे लगने लगे. मसूद अजहर से लेकर दाऊद इब्राहिम तक ट्विटर पर हर तरह की थ्योरी फैलने लगी. हालांकि, किसी को यह अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी एंटी सेटेलाइट को लेकर ऐलान करने वाले हैं.

थोड़ी देर के बाद सस्पेंस पर विराम लगा और पता चल गया कि भारत अब अंतरिक्ष का भी सुपरपावर बन गया है.

पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को इसी अंदाज में राष्ट्र को संबोधित किया था और 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने का ऐलान कर दिया था. जाहिर है, लोगों को लग रहा था कि फिर से ऐसा ही कुछ होने वाला है.

भारत के अंतरिक्ष में सेटेलाइट मार गिराने की सफलता की खबर मिलने के बाद लोगों ने पाकिस्तान के भी मजे लिए.

एक यूजर ने लिखा, पीएम मोदी के ऐलान के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लग रही होगी.

पाकिस्तान पीएम पर फनी मीम्स के साथ एक यूजर ने लिखा, इस वक्त उनका बीपी लो होगा.

जाहिर सी बात है भारत की इस कामयाबी पर विकसित देशों भी हैरान हो रहे होंगे.

Related Articles

Back to top button