अन्तर्राष्ट्रीय

PM मोदी के पहुंचते ही नरम पड़ा चीन, बोला- आतंकवाद का होगा खात्मा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स देशों से सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए एक कड़ा रुख अपनाने और आतंकवादियों के छिपने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ने की अपील की। ब्रिक्स बिजनेस फोरम के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में शी ने ब्रिक्स देशों से भू-राजनीतिक मुद्दों का हल करने की प्रक्रिया में रचनात्मक रूप से भाग लेने और इसमें योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि जब तक हम सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने का एक समग्र रुख अपनाते रहेंगे और इसके लक्षण एवं मूल कारणों का हल करते रहेंगे तब तक आतंकवादियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं होगी।’ 

जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण

PM मोदी के पहुंचते ही नरम पड़ा चीन, बोला- आतंकवाद का होगा खात्मागौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में अमेरिकियों की हत्या करने वालों को सुरक्षित पनाहगाह देने को लेकर चीन के करीबी सहयोगी पाकिस्तान पर प्रहार किया था और इस्लामाबाद को चेतावनी दी थी कि आतंकवाद को संरक्षण देने पर वह और नुकसान में रहेगा।

Related Articles

Back to top button