टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी हुए इस आम आदमी के कायल

l_modi-1466997778एजेंसी/ 16 हजार रुपए पेंशन पाने वाले चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए इतना योगदान दिया है कि PM मोदी उनके कायल हो गए। उन्होंने साबित कर दिखाया है कि भारत में सिर्फ बोलने वाले लोग ही नहीं हैं बल्कि चुपचाप काम करने वाले लोग भी हैं। आज समाज को स्वच्छ भारत अभियान के लिए चंद्रकांत कुलकर्णी जैसे और लोगों की जरूरत हैं। चंद्रकांत के योगदान की जितनी सराहना की जाए कम है।

PM मोदी ने जब कुलकर्णी के बारे में सुना तो वे उनसे मिलने के लिए अपने आप को रोक नहीं सके और उनसे मिलने पहुंच गए। पीएम ने मंच पर सबके सामने उनका आभार जताते हुए कुलकर्णी को और उनके परिवार को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कुलकर्णी को बतौर पेंशन 16 हजार रुपए मिलते हैं, लेकिन इस धनराशि से उन्होंने पांच हजार रुपए हर महीने स्वच्छ भारत अभियान के लिए निकाले। 

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा ”कल मैं स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में गया था, जहां मुझे चंद्रकांत कुलकर्णी और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला।’ कुलकर्णी ने मुझे दो लाख साठ हजार की राशि के 52 पोस्ट डेटेड चैक एडवांस में दे दिए, ये बहुत बड़ी बात है।”

पीएम से मिलने के बाद कुलकर्णी बहुत खुश है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मोदी मेरे जैसे आम आदमी से मिलने आए, बड़ी बात है।

Related Articles

Back to top button