टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

PM शिंजो के साथ पहली बार देश की किसी मस्जिद में जाएंगे मोदी

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शिंजो यहां की मशहूर सिद्दी सैयद मस्जिद जाएंगे. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद होंगे.

मोदी पहली बार जाएंगे मस्जिद

नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने. इससे पहले वो लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. मगर, ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी देश की किसी मस्जिद जाएंगे.

दुबई में गए थे मस्जिद

पीएम मोदी 2015 में जब यूएई के दौर पर गए तो वहां वो अबु धाबी की मशहूर शेख जायद मस्जिद भी पहुंचे. मस्जिद में पीएम मोदी अबु धाबी के किंग के साथ घूमे थे. मोदी की वो तस्वीर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी थी.

बड़ा खुलासा: बलात्कारी बाबा की मुंह बोली बेटी निकली सीबीआई एजेंट !

ये है सिद्दी सैयद मस्जिद की खासियत

अहमदाबाद की इस मशहूर मस्जिद को ‘सिद्दी सैयद की जाली’ के नाम से जाना जाता है. गुजरात सल्तनत के दौरान 1573 में ये मस्जिद बनी थी. जो पत्थरों पर नक्कासी के लिए मशहूर है. खासकर इस मस्जिद में बने ‘जाली पेड़’ पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

मस्जिद की इमारत पीले पत्थरों से बनी है, जो इंडो-इस्लामिक वास्तुकला पर आधारित है.

अंग्रेजों का ऑफिस रही मस्जिद

फिलहाल ये मस्जिद दुनियाभर से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद है. मगर, ब्रिटिश काल में इसका सरकारी ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया गया.

मोदी बनेंगे गाइड

पीएम मोदी न सिर्फ पहली बार देश की किसी मस्जिद जा रहे हैं, बल्कि जब वो शिंजो आबे के साथ सिद्दी सैयद मस्जिद पहुंचेंगे तो वहां एक गाइड की भूमिका भी निभाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद शिंजो आबे को इस मस्जिद की खासियतों से रूबरू कराएंगे.

इस मस्जिद की खास बात है कि शाम के वक्त जब ढलते सूरज की किरणें मस्जिद की जाली से निकलती हैं, तो वो नजारा अद्भुत होता है. दोनों ही नेताओं को राज्य की ऐतिहासिक विरासत पर एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा.

आज शाम 6.15 पर दोनों देशों के नेता सिद्दी सैयद मस्जिद पहुंचेंगे. इसके बाद गुरुवार को अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया जाएगा. 

Related Articles

Back to top button