रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने कोंडातराई सभास्थल का मुआयना किया। प्रधानमंत्री एनटीपीसी और एसईसीएल के सरकारी कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।
चुनावी वर्ष में डेढ़ महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छत्तीसगढ़ में दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे थे। हालांकि, पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, मगर तैयारियां तेज हो गई है।