अपह्त व्यापारी को पुलिस ने मुक्त कराया
भिंड/भोपाल : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक अपह्त व्यापारी को पुलिस ने अटेर थाना क्षेत्र के जंगल से सुरक्षित मुक्त करा लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपह्त व्यापारी प्रेम कुमार गुप्ता को कल शाम पुलिस ने अटेर के चंबल नदी के किनारे जंगल में एक पेड़ से बंधे पाया और उन्हें सुरक्षित मुक्त करा लिया।
प्रेम कुमार गुप्ता शनिवार की रात्रि 11 बजे अपना कामकाज निपटाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी कार सवार अज्ञात लोग उनका अपहरण कर अपने साथ ले गए। घटना के बाद से ही पुलिस उनकी सुरक्षित रिहायी के प्रयास कर रही थी। पुलिस ने बताया कि अपहरण कर्ता व्यापारी को जंगल के एक पेड़ में बांध का वहां से फरार हो गए थे। पुलिस सर्चिंग के दौरान व्यापारी को पेड़ में बंधा पाया गया है। हालाकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी फिरौती की बात सामने नहीं आयी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।