जीवनशैलीस्वास्थ्य

अनार के छिलके 50 की उम्र में भी आपको रखेंगे जवां

क्या आपको भी अपने चेहरे पर आंखों के पास झुर्रियां दिखाई देने लगी हैं। अगर हां, तो वाकई आपकी स्किन ज्यादा देखभाल मांग रही है। हम लोग अक्सर फलों को खा कर उसके छिलके कूड़े में यूं ही फेंक देते हैं। लेकिन यही छिलके आपकी त्वचा में जादुई फर्क ला सकते हैं। आगे की स्लाइड में जानें ऐसे ही एक फल अनार के छिलके से होने वाले चमत्कारी फायदों के बारे में जो आपकी बढ़ती उम्र को उजागर नहीं होने देंगे।

अनार के छिलके कई एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होते हैं। इसके छिलकों का मास्क लगाने से आपकी त्वचा कई तरह के संक्रमण के संपर्क में आने से बचती है। इसका मास्क बनाने के लिए अनार के छिलके को सुखा कर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाए।

बेदाग त्वचा के लिए आप यह पैक लगा सकते हैं। अनार के बीजों को अच्छी तरह पीस लें और उसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैक सूख जाए तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अनार के बीजों से एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गले पर अच्छी तरह लगा लें और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।

अगर आपकी त्वचा पर बड़े-बड़े पोर्स हो तो आपका चेहरा बेजान और गड्ढो से भरा हुआ लगेगा। अनार के छिलको का मास्क लगाने से स्किन के पोर्स छोटे हो जाते हैं। साथ ही त्वचा में कसाव भी आता है। अनार के छिलके आपके चेहरे में चमक लाने के साथ-साथ उसे जवां भी बनाता है। साथ ही अनार के छिलकों का मास्क चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।इतना ही नहीं अनार के छिलकों वाला ये मास्क आपकी त्वचा को लटकने से भी बचाता है।

Related Articles

Back to top button