जीवनशैली

PUBG खेलने के लिए लेनी होगी पैरेंट्स की इजाजत

नई दिल्ली : पॉप्युलर मल्टिप्लेयर रॉयल गेम प्लेयर अननोन्स बैटल ग्राउंड्स (PUBG) ने अपने 13 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए डिजिटल लॉक लगा दिया है। यानी 13 साल से कम उम्र के यूजर्स को गेम ओपन करने के लिए गार्जियंस की पर्मिशन लेनी होगी। यह बैन फिलहाल अभी सिर्फ चीन में है। gamesindustrybiz.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tencent ने पबजी गेम के प्लेयर्स पर एज रिस्ट्रिक्शन लगा दी है।

चीन की सरकार यूथ को गेम्स के एडिक्शन से बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्लेयर की उम्र कंफर्म करने के लिए Tencent फेसियल रिकग्निशन और आईडी चेक्स जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करती है। इससे पहले PUBG कॉर्पोरेशन ने हैकर्स और चीटर्स पर लगाम कसने के लिए मशीन लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च किया था। ऐंटी-चीट स्क्वॉड ने स्टीम पर इसे लेकर एक अपडेट किया है और इसमें कई टॉपिक्स को कवर किया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि PUBG Mobile गेम में छेड़छाड़ करने वाले चीट प्रोग्राम्स को रोकने के लिए क्या स्टेप्स लिए गए हैं।

रिपोर्ट में मशीन लर्निंग का भी जिक्र है और लिखा गया है कि सभी डीटेल्स शेयर नहीं किए जा रहे हैं, जिससे प्रोसेस सबको पता न चल सके। रिपोर्ट में उन प्रॉब्लम्स का भी जिक्र है जो गेमर्स PUBG खेलते वक्त फेस कर रहे हैं और उनके संभावित सॉल्यूशंस भी इसमें बताए गए हैं। PUBG ऐंटी-चीट स्क्वॉड अब चीटर्स और गेम को हैक करने वालों पर नकेल कसने के लिए कई तरह की तैयारियां कर रहा है। अभी मौजूद सॉल्यूशंस में कई बदलाव कर अनऑथराइज्ड प्रोग्राम डिटेक्शन सिस्टम को भी इंप्रूव किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button