ज्ञान भंडार

राहुल चंद्रा नियुक्त हुए असम में महिला और बाल विकास के डायरेक्टर

असम ( संजीव कलिता) : असम सरकार ने राहुल चंद्रा को राज्य में महिला और बाल विकास का निदेशक ( Women and child development director) नियुक्त किया है। उन्हें पोषण ( POSHAN) का भी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

इससे पहले राहुल चंद्रा असम सरकार में स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट संयुक्त सचिव ( joint secretary) और खेलो इंडिया के ओएसडी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे।आधिकारिक अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि वे असम के स्टेट यूथ कमीशन के सेक्रेटरी और खेलो इंडिया के OSD का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

आपको बता दें कि महिलाओं और बाल स्वास्थ्य में सुधार पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ असम में राष्ट्रीय पोषण माह गतिविधियां शुरू हो गई हैं। पोषण अभियान ने राज्य में लगभग 37 लाख लाभार्थियों को कवर किया है। आईसीडीएस केंद्र, सरकारी स्कूलों और भवनों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सभी सब्जियों और फलों के साथ न्यूट्री गार्डन स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। पंचायत, कृषि और शिक्षा सहित कई विभाग न्यूट्री गार्डन स्थापित करने में सहयोग देते हैं।

Related Articles

Back to top button